ऑफर तो बहुत मिले राजनीति में आने के लेकिन ऐसा कोई भी इरादा नहींः सोनू सूद

Spread the love

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद अब पहली बार खुलकर सामने आए और उन्होंने अपने मौजूदा हालातों को बयां किया। वहीं राजनीति को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ कहा। सोनू सूद ने कहा कि ‘मैंने किसी भी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा है। फिर भी 4 दिन तक छापेमारी चलती रही।‘ सोनू सूद ने आगे कहा कि राजनीति बहुत अच्छी चीज है, इस बारे में और बात करते हुए एक्टर ने कहा- ‘राजनीति बहुत कमाल की चीज है। अगर कमाल के राजनेता होंगे तो देश कमाल का होगा और जनता सुखी होगी।’ भविष्य में सोनू सूद राजनीति में आ सकते हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत लोग बोलते थे कि तू कहीं राजनीति में तो नहीं जाना चाहता, तू इस लायक नहीं है, तुम्हें मोटी चमड़ी का होना जरूरी है। तो मैं बोलता था कि मैं कहां कह रहा हूं कि मैं जाना चाहता हूं, मैं जो कर रहा हूं बढ़िया कर रहा हूं। लोग मुझे खींचना चाहते हैं कि बॉस आओ, तुम जैसे लोगों की जरूरत है। तो मुझे लगता है कि जब मैं उसके लिए तैयार होउंगा मानसिक रूप से, तो मैं छत पर जाकर खड़े होकर जोर से बोलूंगा कि हां मैं तैयार हूं।’ सोनू सूद ने आगे बताया कि अलग अलग पार्टियों द्वारा उन्हें राज्यसभा सीट भी ऑफर की गई। एक्टर ने कहा- ‘मैं आऊंगा और अपना 100% दूंगा। मेरे जो मित्र हैं, हम जो भी काम करेंगे मैं अपना पूरा सपोर्ट दूंगा। पता नहीं मैंने शेयर किया कि नहीं, लेकिन मुझे दो-दो बार राज्यसभा सीट ऑफर हो चुकी है कि आप आइए कीजिए, आपको बड़ा प्लैटफॉर्म मिलेगा, आप और अच्छा काम कर सकेंगे। लेकिन मैं मेंटली तैयार नहीं था। सोनू सूद ने बताया कि ‘करीब 6 महीने पहले भी उन्हें राज्यसभा की सीट का ऑफर आया था। ये अलग-अलग पार्टियों से आया था। मुझे नहीं पता कि मुझे ये बताना चाहिए कि नहीं! लेकिन मैंने उन्हें हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा और ये बात कही कि शुक्रिया जो आप मुझे इस लायक समझते हैं।’ सोनू सूद आगे बोले- ‘मुझे बोला गया था कि ये अच्छा होता है, मैंने उन्हें सिर्फ एक बात बोली थी- मैं कभी भी किसी के खिलाफ नहीं बोलूंगा, मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन सी पार्टी है, चाहे वो कोई भी पार्टी है जो आपके लिए बुरा कर रही है या आपके साथ है। तो मैं अगर आऊंगा तो पहले दिन से रेजिग्नेशन साइन करके आऊंगा कि अगर आपको मेरा काम अच्छा नहीं लगा, तो मैं आपको वो पकड़ा दूंगा कि ये तो मेरी दुनिया नहीं है मैं तो जा रहा हूं यहां से। जिस दिन मन होगा तो जरूर आऊंगा आधे मन से ये काम नहीं कर पाऊंगा।’ ज्ञात हो सोनू सूद पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए आईटी डिपार्टमेंट ने उनके चैरिटी ट्रस्ट द्वारा विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है।


Spread the love
error: Content is protected !!