टनकपुर में आयोजित “द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022” का शुभारंभ किया।

Spread the love

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित “द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022” का शुभारंभ किया।

 

टनकपुर/ उत्तराखंड

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होने के साथ ही खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई खेल नीति बनाई गई है, जिसके अंतर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। खेल नीति के अंतर्गत युवा खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है।

 

देहरादून में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य से आगे बढ़ रही है। जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरकार समस्याओं का निराकरण हेतु सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम कर रही है।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर  विपिन कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष  दीप पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, संयुक्त निदेशक खेल  धर्मेंद्र भट्ट एवं अन्य मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!