पाण्डव नृत्य और पाण्डव लीला को देखने के लिए लिए उमड पडि खोला गाव मे आसपास गावो के भक्तो की भीड ।

Spread the love

चमोली / सिमली
पाण्डव नृत्य और पाण्डव लीला को देखने के लिए लिए उमड पडि खोला गाव मे आसपास गावो के भक्तो की भीड ।
तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत खोला गाव मे पिछले कई दशको से पाण्डव लीला और नृत्य करने की परम्परा है जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है ।
आज गुरुवार को खोला गाव मे पाण्डव नृत्य और लीला के अंतिम दिन पैय्या केला कुलाई को लाकर पाण्डव चौक मे स्थापित कर प्रसाद बितरण पाण्डव के पशवाओ द्ववारा बितरण किया गया ।
खोला गाव मे पाण्डव पूजा कर रहे पुजारी गोवर्धन प्रसाद डिमरी ने कहा एक सप्ताह से चल रही पाण्डव लीला एवं नृत्य के प्रति क्षेत्रीय जनता मे बड़ी आस्था और श्रद्धा है ।

तथा पाण्डव लीला मे इसबार धनसिह सिह रावत द्ववारा पाण्डव लीला का गीतो पाण्डव वाणी से ब्याखान किया गया इस अवसर उमेश खंडूरी ने भी खोला गाव पहुच कर पाण्डव देवो का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर ज्ञान सिह झगड़ सिह मंगल सिंह दर्शन सिह गोपाल सिंह बिरेन्द्र सिह सेवन सिह कुन्दन सिह गजपाल सिह सूरज सिह गुड्डू देवी बिना देवी रमा देवी बिक्की


Spread the love
error: Content is protected !!