पर्यावरण स्थानीय ज्ञान एवं लोक विज्ञान हमारे जल स्रोत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवा के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई

Spread the love

 

चमोली

( जोशीमठ चमोली) बच्चों को दी पर्यावरण शिक्षा की जानकारी आज जूनियर हाई स्कूल भरकी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेटा के बच्चों के साथ स्थानीय पर्यावरण स्थानीय ज्ञान एवं लोक विज्ञान हमारे जल स्रोत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवा के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई बच्चों के साथ चर्चा की गई व्यक्ति की पहचान किस किस रूप में होती है बच्चों ने बताया कि उसके नाम से उसके काम से उसकी पहचान होती है बच्चों को अंक ज्ञान भाषा ज्ञान की भी जानकारी दी गई मानसिक खेल के माध्यम से बच्चों को बोध कराया गया कि हम क्या सोचते हैं और किस तरह से हमारा मस्तिष्क काम करता है बच्चों को खेल खेल में शिक्षा की जानकारी भी दी गई साथी स्थानीय पेड़ पौधों उनके वैज्ञानिक नाम पर भी चर्चा हुई। आयुष ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन आपातकालीन सेवा है जो 1098 के माध्यम से यदि कोई बच्चा खो गया किसी से बाल मजदूरी कराई जा रही हो उसे मजदूरी नहीं दी जा रही हो अपने मां बाप से बिछड़ गया हो बच्चों के साथ शारीरिक मानसिक हिंसा हो रही हो इस स्थिति में चाइल्ड हेल्प लाइन पर फोन कर सकते हैं।

 

इस मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन की जनदेश की टीम के द्वारा बच्चों को विस्तार पूर्वक चाइल्ड लाइन एवं बाल अधिकार की जानकारी दी इस मौके पर विद्यालय के सहायक अध्यापक यशवंत चौहान ने कहा कि समय और बच्चों को उनके अधिकार आधारित जानकारी दी जानी आवश्यक है उसे बच्चे उसका लाभ ले सकें उन्होंने कहा कि जन देश के द्वारा बच्चों को सार्थक जानकारी दी जाती है साथी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संगठन का योगदान अहम है सामाजिक क्षेत्र के काम किए जाने चाहिए। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के 10 बच्चों ने भाग लिया अभिभावकों में आलमी देवी देवेंद्र सिंह प्रेम सिंह हेमलता देवी आदि ने प्रतिभा किया।


Spread the love
error: Content is protected !!