भू बैकुण्ठ बदरीनाथ धाम सज संवर रहा है धनतेरस पर फूल मालाओं से बडा मौहक लग रहा है बदरी पूरी।

Spread the love

चमोली/ बदरीनाथ धाम

श्री बदरीनाथ धाम दीप (दीपावली) के लिए पुष्पों से सज धज रहा है।

श्री बदरीनाथ धाम में आज धन-तेरस के दिन मां लक्ष्मी एवं कुबेर का पूजन होता है क्योंकि दोनों ही एक साथ भगवान श्री बदरीनाथ जी की सेवा में तत्पर है,वही दूसरी और धाम में भगवान श्री हरि के दर्शनों के लिए देश के कोने कोने से वी आई पी सहित बोलिवुड के सितारों का पहुँचना जारी है,अपनी दिलकश अदाओं और ग्लेमर के जादू से बॉलीवुड मेंं जगह बनाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मंगलवार को सपरिवार भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन किए।

इस दौरान धाम में सिने अदाकारा उर्वशी के साथ सेल्फी खींचनेे के लिए तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों में होड़ लगी रही। बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंची उर्वशी रौतेला ने कहा की बदरीनाथ धाम में उन्हें जहां एक और सुकूंन और शांति की अनुभूति हुई वही बदरीनाथ के धार्मिक वातावरण भी उन्हें खूब भाया है। उन्होंने देश और विदेश के लोगों सेेे अनुरोध किया की अपने जीवन में एक बार जरूर भगवाब श्री विशाल के दर्शन के लिए जरूर बदरी पुरी आयें।


Spread the love
error: Content is protected !!