मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने महराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, रायपुर में लोक योजना अभियान-2021

Spread the love

उत्तराखंड/ देहरादून

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने महराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, रायपुर में लोक योजना अभियान-2021 सबकी योजना सबका विकास के अन्तर्गत गढ़वाल मण्डल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक पंचायतीराज विभाग की एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  धामी द्वारा कोरोना काल में कार्य करने वाले ग्राम पंचायत विकास एवं सहायक विकास अधिकारी, पंचायत को गढ़वाल मण्डल के 55 सहायक विकास अधिकारी, 455 पंचायत एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ₹10 हजार की धनराशि त्वरित ट्रान्सफर की गयी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय ₹10 हजार से बढ़ाकर ₹14 हजार करने, उपाध्यक्षों का मानदेय ₹6000 से बढ़ाकर ₹9800करने, उप प्रधान का मानदेय ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 करने की घोषणा की।उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का मानदेय ₹1000 से बढ़ाकर ₹1500 करने एवं प्रति बैठक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ₹500 से ₹700 प्रति बैठक किए जाने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि कोरोना काल में जन प्रतिनिधियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। सभी प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम खोलने की जो घोषणा की गई थी उसका शासनादेश हो चुका है।


Spread the love
error: Content is protected !!