जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 बच्चों को कोरोना ने लिया अपनी करवट में ।

Spread the love

नैनीताल / उत्तराखंड

जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 बच्चों को कोरोना ने लिया अपनी करवट में ।

जनपद नैनीताल के सुयालबाड़ी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में 85 बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
एक साथ इतने बच्चों के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचय गया है।
सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
इसके अलावा जो बच्चे नेगेटिव पाए गए हैं उन्हें घर भेजने को लेकर फैसले लेना बाकि है।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में पहले 11 बच्चे जिसमें स्कूल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया था।

खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक कैंप लगाया और 496 सैंपल लिए जिसमें 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के मामलों के सामने आने के बाद।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पहले ही विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

इसके अलावा स्कूल में ही बच्चों को आइसोलेट किया जा रहा है और इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।
जो बच्चे आरटीपीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आए थे उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट होंगे और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेजने की तैयारी होगी।


Spread the love
error: Content is protected !!