चमोली पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को नारी निकेतन देहरादून में किया दाखिल।
चमोली
ग्राम बामियाला के स्थानीय लोगों द्वारा थाना गोपेश्वर को सूचना दी गयी थी की एक महिला जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त है व गांव के आस-पास के क्षेत्र में घूम रही है। उक्त सूचना पर थाना गोपेश्वर पुलिस ने गांव पहुंचकर महिला से पूछताछ की लेकिन महिला अपना नाम व पता बताने में असमर्थ थी।
जिसके पश्चात सुरक्षा के दृष्टिगत महिला को One Stop Center Gopeshwar में रखा गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र रौतेला के नेतृत्व में उक्त महिला के सम्बन्ध में थाना क्षेत्रान्तर्गत, डीसीआर चमोली, वर्चुअल थाना चमोली, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया
लेकिन कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। जिसके पश्चात उक्त महिला को माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार नारी निकेतन देहरादून भेजा गया।