जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी पर भर्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दो सालों से जिला पंचायत के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदारों का भुगतान नही हो पाया है ।

Spread the love

चमोली गोपेश्वर

जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी पर भर्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दो सालों से जिला पंचायत के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदारों का भुगतान नही हो पाया है ।

जिसके चलते ठेकेदार परेशान है । इतना ही नही उन्होनें कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी के पति पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी जिला पंचायत के कर्मचारियों पर दबाव बना कर मानकों विपरीत कार्य करवा रहे है । जिससे जिला पंचायत चमोली आज भरष्टाचार का अड्डा बन गया है । जिला पंचायत अध्यक्ष अपना विवेकाधीन कोष सिर्फ अपने पति के विधानसभा में बांट रहे है । और जिला पंचायत के धन से सिर्फ अपने पति की विधानसभा में गेट बना रहे है । आखिर यह कहा का नियम है । जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि जिला पंचायत के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदारों से 20 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है ऐसे में आखिर ठेकेदार आखिर कैसे कार्य कर पायंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे बांटे गए सेनेटाइजर और मास्क भी बाजार भाव से कई गुना अधिक मूल्यों पर खरीद कर सरकारी धन को ठिकाने लगाया गया है ।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने मुझे अपने आवास देहरादून में बुलाकर मारपीट की , और अब मुझे अपने कार्यकर्ताओं द्वारा धमका भी रहे है । जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने पूर्व मंत्री से अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि जब तक रजनी भण्डारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से नही हटाया गया तब तक मैं चैन की सांस नही लूंगा ।


Spread the love
error: Content is protected !!