एंज्वाय इलेवन ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

Spread the love

एंज्वाय इलेवन ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

चमोोली /

रविग्राम खेल मैदान में चल रहे पैनखंडा क्रिकेट चैंपियनशिप का बुधवार को फाइनल मुकाबला एंज्वाय इलेवन ने जीत लिया। उसने फ्रैंड क्लब तपोवन को तीन विकेट से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। युवा खेल विकास समिति की ओर से रविग्राम खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। २० दिनों तक चली प्रतियोगिता में क्षेत्र की ३२ टीमों ने प्रतिभाग किया था। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फ्रैंड्स क्लब तपोवन और इंज्वाय इलेवन जोशीमठ के बीच खेला गया। फ्रैंड्स क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में नौ विकेट खोकर १५३ रन बनाए। जवाब में उतरी इंज्वाय इलेवन की टीम ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को ५१ हजार रुपये नगर और ट्राफी प्रदान की गई।

 

जबकि उप विजेता को २१ हजार और ट्राफी दी गई। इस अवसर पर युवा खेल विकास समिति के संरक्षक समीर डिमरी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, शंकराचार्य मठ के मुकुदानंद जी महाराज, युवा खेल विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषि प्रसाद सती, ओम प्रकाश डोभाल, अंशुल भुजवाण, ललित थपलियाल के साथ ही कई गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने के लिए दर्शक दिनभर खेल मैदान में जमे रहे। खेल प्रेमियों ने गुनगुनी धूप में क्रिकेट के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाया।


Spread the love
error: Content is protected !!