गर्भवती महिला को रक्तदान कर पुलिसकर्मी द्वारा निभाया मानवता का फर्ज।*

Spread the love

चमोली

*गर्भवती महिला को रक्तदान कर पुलिसकर्मी द्वारा निभाया मानवता का फर्ज।*

दिनांक 23/12/2021 को पुलिस लाइन गोपेश्वर पर सूचना प्राप्त हुई कि  नीलम बिसनोई पत्नी  संजय बिसनोई, निवासी-चमोली जो कि गर्भवती है एवं जिला

चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती है को तत्काल 01 यूनिट A+ रक्त की आवश्यकता है, उक्त सूचना पुलिस लाइन में नियुक्त कर्मीयों को दी गयी जिसके पश्चात *आरक्षी करमजीत* द्वारा जिला चिकित्सालय जाकर एक यूनिट A+ रक्तदान किया।


Spread the love
error: Content is protected !!