नगर पंचायत नंदप्रयाग की ओर से दीपावली पर्व को लेकर अलकनंदा और नंदाकिनी नदी के पावन संगम पर गंगा आरती कार्यक्रम किया गया

Spread the love

चमोली / नंदप्रयाग

दीपावली पर्व चमोली जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत नंदप्रयाग की ओर से दीपावली त्योहार को लेकर अलकनंदा और नंदाकिनी नदी के पावन संगम पर गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मां गंगा की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्घि की कामना की गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में नगर की महिला कीर्तन मंडली व नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों ने शंख की ध्वनि के साथ गंगा आरती की। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्री यहां संगम पर स्नान के ‌लिए पहुंचते हैं।

गंगा आरती कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रघुवीर रॉय के साथ ही कई लोग मौजूद थे। अस्सी के दशक तक जब बदरीनाथ धाम तक सड़क मार्ग की सुविधा नहीं थी तो बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री नंदप्रयाग में रात्रि प्रवास करते थे। दूसरे दिन के लिए पैदल निकलते थे।


Spread the love
error: Content is protected !!