चमोली/ कठुड
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के कठूड़ गाँव में लोगों ने अपने प्राथमिक विद्यालय कठूड़ में अध्यापक की मांग की है, गोपेश्वर से मात्र 9 किमी० पर प्राथमिक विद्यालय कठूड़ है, जहाँ पर मात्र एक अध्यापक है, जबकि छात्र संख्या 25 से ऊपर तक की है, पिछले साल से इस बार यहाँ गाँव वालों के सहयोग से छात्र संख्या में बढ़ोत्तरी हुईं है, एक समय ऐसा था कि यह विधालय छात्र संख्या के अभाव से बन्द होने वाला था।
लेकिन गाँव के लोगों ने फिर अपने नैनिहालो को पुनः प्राइवेट स्कूल से निकाल कर अपने सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला करवाया, ग्रामीण पूर्व में भी डीएम व शिक्षाधिकारियो को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी संज्ञान नही लिया गया, गाँव के प्रधान लक्ष्मण कनवासी ने कहा कि अगर जल्दी से हमारे स्कूल में अतिरिक्त ब्यवस्था नहीं की जायेगी तो पूरी ग्राम सभा आन्दोलन के लिए विवष होना पड़ेगा।