पाडुली गांव में ढोल-दमाऊं की थाप पर नृत्य कर रहे पांडव परिवार, भक्तों ने मांगी मनौतियां–

Spread the love

 

गोपेश्वर।

नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पाडुली गांव में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम मची है। पांडव परिवार प्रतिदिन ढोल-दमाऊं की थाप पर अद्भुत नृत्य कर रहे हैं। 25 नवंबर को नृत्य के दौरान गैंडी कोथिग का आयोजन किया जाएगा। 26 को जलयात्रा और 27 को आयोजन का समापन होगा। भक्तगण पांडव देवताओं के दर्शन कर मनौतियां मांग रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन को देखने के लिए दूर-दराज के गांवों के ग्रामीण भी पहुंच रहे हैं।

पांडव नृत्य में भीम का अभिनय नरेंद्र, अर्जुन अवतार सिंह, नकुल कमल सिंह, नागार्जुन कमल रावत, सहदेव लखपत सिंह, बकरीक पंकज बिष्ट, हनुमान प्रियांशु और कृष्ण का अभिनय सादुल कर रहे हैं। इस मौके पर प्रकाश बिष्ट, पंकज बिष्ट, सुनील सिंह, अनीता बिष्ट, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।पांडव नृत्य आयोजन प्राचीन समय से समय-समय पर आयोजित किया जाता है। ग्रामीण पांडवों को अपने आराध्य देव मानते हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!