डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुये कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन

Spread the love

डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुये कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन

गोपेश्वर। चमोली

चमोली जिले में महंगाई को लेकर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है। इसी कड़ी में नगर काग्रेंस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में दर्जनों काग्रेंसियों ने महंगाई और बढ़ते डीजल-पेट्रोल के विरोध में नगर के मस्तान पेट्रोल पंप के आगे प्रदर्शन देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने केंद्र सरकार से इस्तीफा मांगा है साथ ही उन्होंने डीजल-पेट्रोल व गैस और खाद्य पदार्थो के दाम कम करने की मांग की है।


इस दौरान काग्रेंस वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है।, केंद्र की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के बजाय उल्टा महंगाई को बढ़ावा दे रही है । तथा कांग्रेस सरकार में जहां पेट्रोल ₹60-70 प्रति लीटर था। वहीं आज बीजेपी सरकार में ₹110से ऊपर पेट्रोल-डीजल पहुंच चुका है। महंगाई भी चरम पर है। इसके अलावा गैस के दाम भी दोगुने से अधिक पहुंच चुके हैं। केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे तो करती है।, लेकिन आज आम जनता त्रस्त है।

उन्होंने ने कहा कि सरकार ने उपचुनाव कि हर के बाद पेट्रोल डीजल में मामूली कमी कि है। जो चुनावी स्टैंड है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है ऐसे में अब केंद्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस महामारी में लोग पहले से परेशान हैं। लेकिन केंद्र सरकार महंगाई का लोड डालकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की जनविरोधी नितियों से त्रस्त हो चुकी है तथा आगमी 2022 के चुनाव इसका मुहतोड़ जवाब देगी।


Spread the love
error: Content is protected !!