प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एडीबी खंड आपदा गोपेश्वर के द्वारा अब अवर अभियंता रचना बहुगुणा ने बताया कि सड़क की वन हस्तांतरण की विधिवत स्वीकृति मिल

Spread the love

जोशीमठ चमोली(उर्म घाटी)

 

उर्गम घाटी की महत्वपूर्ण सड़क भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के वन स्थानांतरण स्थानांतरण की द्वितीय चरण में लगी रोक के कारण 2 माह से सड़क का कटिंग कार्य बंद कर दिया गया था जिसमें ग्रामीणों के द्वारा लगातार पत्राचार की कार्रवाही की जा रही थी और दैनिक अखबारों ने भी इसको प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।

जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार वन मंत्रालय उत्तरी क्षेत्र कार्यालय के द्वारा इसकी विधिवत वन हस्तांतरण की स्वीकृति दे दी है भारत सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय देहरादून के वरिष्ठ अधिकारी सनी गोयल से फोन वार्ता हमारे संवाददाता ने की थी उन्होंने 7 दिन के अंतर्गत वन हस्तांतरण की पत्रावली पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था दिनांक 14 दिसंबर 2021 की  चमोली न्यूज पोटल व अन्य समाचार पत्रों के द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाई गया था भारत सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस सड़क की विधिवत स्वीकृति प्रदान कर दी है आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एडीबी खंड आपदा गोपेश्वर के द्वारा अब अवर अभियंता रचना बहुगुणा ने बताया कि सड़क की वन हस्तांतरण की विधिवत स्वीकृति मिल चुकी है।

पर्यावरण बन एवं जलवायु परिवर्तन एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के पत्रांक संख्या आठवी बी/ यूसीपी/०5/42/2016/2016/ एक्ससी/01243 के अनुसार मीरा अय्यर उपमहानिरीक्षक केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन उत्तराखंड के कार्यालय दिनांक 22/12/2021अनुसार स्थानांतरण स्वीकृति मिल चुकी है 2 माह से बंद पड़े कामों पर तेजी आएगी। वन स्थानांतरण की कार्रवाई पूरी होने पर क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रधान पूर्णी देवी भरकी के प्रधान मंजू देवी आदि ने खुशी जाहिर की है।


Spread the love
error: Content is protected !!