इस सप्ताह के मंगलवार कि शाम 4:00 बजे अपने घर से लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था किंतु उसके बाद घर लौट के नहीं आए शाम 6:00 बजे तक घर के लोग इंतजार करते रहे

Spread the love

चमोली / जोशीमठ/ उर्गम घाटी

सुभाष  नाम का लडका  6 दिनो  घर  नहीं लौटा।

कल्पेश्वर घाटी में कक्षा 12 में अध्ययनरत सुभाष चौहान इस सप्ताह के मंगलवार कि शाम 4:00 बजे अपने घर से लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था किंतु उसके बाद घर लौट के नहीं आए शाम 6:00 बजे तक घर के लोग इंतजार करते रहे उसके बाद बाशा गांव के सभी ग्रामीणों ने मिलकर ढूंढ खोज शुरू कर दी ।

रात्रि 9:00 बजे तक ढूंढ खोज करते रहे परंतु सूचना नहीं मिलेगा लोग वापस लौट आए दूसरे दिन सुबह पूरे क्षेत्र के लगभग 200 से भी अधिक लोगों ने जंगल में ढूंढना शुरू किया तू कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई ग्राम प्रधान देवग्राम देवेंद्र सिंह रावत ने बताया ग्रामीणों ने काफी ढूंढ खोज कर दिए नहीं मिल पा रहा है शीघ्र ही प्रशासन से इस बच्चे को ढूंढने के लिए मांग करेंगे ।

 

उन्होंने बताया कि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ से ड्रोन कैमरे के माध्यम से ढूंढ खोज के लिए प्रयास जारी है सुभाष के पिता गोपाल सिंह चौहान कहते हैं कि यह बालक बहुत ही होन हार विचारधारा कथा इसका पता नहीं चल पा रहे सुभाष के दो भाई एक बहन है अपने भाई के इंतजार में लगातार संपर्क में कि सुभाष लौट कर वापस आए।


Spread the love
error: Content is protected !!