एन टी पी सी  तपोवन विष्णु गाड़ जल विधुत प्रोजेक्ट नें जीजीआईसी जोशीमठ में बालिकाओ को बाँटे स्कूल बैग,

Spread the love

जोशीमठ/ चमोली

 

एन टी पी सी  तपोवन विष्णु गाड़ जल विधुत प्रोजेक्ट नें जीजीआईसी जोशीमठ में बालिकाओ को बाँटे स्कूल बैग,

एन टी पी सी  तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जोशीमठ द्वारा अपने आर एंड आर सामाजिक गतिविधियों के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में कक्षा 6 से 12 तक की सभी बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किये गए, इस अवसर पर एंनटीपीसी के अधिकारीगण राजेंद्र कुमार जोशी,अपर महा प्रबंधक (सिविल), ए०आर० महापात्रा,अपर महा० (योजना),उमेश कुमार अपर महा० (HR), राकेश कुमार सिंघल वरिष्ठ प्रबंधक, (आर &आर), एवम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्कुसुमलता नौटियाल एवम समस्त अध्यापिकाये और अध्ययनरत बालिकाएं मौजूद रही।

एन टी पी सी अधिकारियों द्वारा परियोजना के माध्यम से शिक्षा के छेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई,साथ ही शिक्षा के छेत्र में छात्राओ को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया, इस अवसर पर प्रर्धानाचार्या द्वारा  एन टी पी सी के सोजन्य से विद्यालय में समय समय पर किये जा रहे कार्यों के लिए सराहना की।


Spread the love
error: Content is protected !!