केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 400 करोङ की योजनाओं की करेंगे घोषणा*

Spread the love

केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 400 करोङ की योजनाओं की करेंगे घोषणा*

केदारनाथ/ उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकबार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंच गए हैं। वे केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समेत करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम करीब साढ़े तीन घंटे यहां केदारनाथ में रहेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने परराज्यपाल ले.ज.(सेनि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य महानुभावों ने स्वागत किया। केदारनाथ में भी पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। एयरपोर्ट के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा कई विधायक और मंत्री पीएम मोदी के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर, विधायक राजपुर खजादास, विधायक हरबंस कपूर, विधायक उमेश शर्मा, विधायक विनोद चमोली, अनिल गोयल भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!