जोशीमठ महाविद्यालय में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय मैं संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

जोशीमठ/ चमोली

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जोशीमठ में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर श्री अरुण कुमार ने संविधान की प्रस्तावना ,विशेषता एवं मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी।


संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर वी एन खाली जी ने की,उन्होंने कहा कि सभी को अपने मौलिक अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों की भी जानकारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता क भी आयोजन किया गया, जिस में प्रथम स्थान गोपी उनियाल,वीए षष्ठम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान शिवानी पवार,वीए तृतीय वर्ष,एवं तृतीय स्थान , शिवानी वीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राणा ने किया।संगोष्ठी में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉक्टर जी के सेमवाल, डॉ सुमन सिंह राणा, श्रीराहुल तिवारी, किशोरी लाल, नवीन कोहली, डॉ मुकेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार,सहित कई प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!