उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को कुछ इलाकों मे हल्की बारिश और बर्फवारी हो सकती है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ भी गिर सकती है। इससे सुबह और शाम के समय ठंडक में इजाफा हो सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों में ओस और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ जाएगा। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों में ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है। विशेषकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी इलाकों में कोहरे में बढ़ोत्तरी हो सकती है।