राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डिमरी हुए सेवा निवृत्त- रा0 इ0 का0 सिमली में प्रवक्ता हिन्दी के पद पर स्थानीय जनता ने उनके सेवा निवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी।

Spread the love

चमोली
राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डिमरी हुए सेवा निवृत्त-
रा0 इ0 का0 सिमली में प्रवक्ता हिन्दी के पद पर कार्यरत शिक्षक भाष्करानन्द डिमरी को विद्यालय परिवार और अभिभावकों सहित स्थानीय जनता ने उनके सेवा निवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी। विद्यालय परिसर से उनके घर तक घोड़े पर बैठाकर शाॅल और फूल मालाओं सै सम्मानित कर गाजे बाजे के साथ विदा किया। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक व स्थानीय जनता सहित क्षेत्र प्रतिनिधि विद्यालय में उनकी विदाई हेतु पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में और सामाजिक सरोकारों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक डिमरी ने शिक्षा जगत और समाज में जो कार्य किये हैं उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है।

प्रधानाचार्य जी एस पंवार ने कहा कि डिमरी एक आदर्श शिक्षक के रूप में शिक्षा जगत में हमेशा याद किये जायेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके नवाचारी प्रयोगों के आधार पर ही उन्हें वर्ष 2017 का शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरुष्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जिसके फलस्वरुप दो साल की अतिरिक्त सेवा का लाभ भी उन्हें प्राप्त हुआ। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, सचिव भगत कंडवाल ब्लाक अध्यक्ष डा0 कमलेश कुंवर सहित जनप्रतिनिथियों अभिभावकों व शिक्षकों ने उनके कार्यो की प्रसंसा की। विद्या मंदिर डिम्मर – सिमली के अध्यापक व छात्रों द्वारा भी फूल मालाओं और घोष के साथ उनका स्वागत किया गया।

 

वर्तमान में डिमरी वहां के व्यवस्थापक हैं। आवास विकास समिति न्यू डिम्मर, महिला मंगल दल न्यू डिम्मर, चंडिका देवी रामलीला समिति सिमली बाजार, गो सदन सिमली आदि द्वारा भी डिमरी को फूल मालाऐं पहनाकर और शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिमरी ने कहा कि उनके मन में सदैव सेवा का भाव रहा है। चाहे छात्र हों या समाज के असहाय लोग हों उनकी सहायता करना, सेवा करना मेरा प्रथम ध्येय रहा है।

सेवा निवृत्ति के बाद मैं बडी सिद्दत से अपने कार्यों को करता रहूं ऐसी शक्ति मां चंडिका मुझे प्रदान करे। उन्होने सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुऐ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में विद्यालय परिवार सहित देवेन्द्र सिंह नेगी, मनोज पुंडीर, जयदीप गैरोला, पवन डिमरी, रवीन्द्र खंडूडी संदीप डिमरी,चन्द्र शेखर मैठाणी, गोपी डिमरी, प्रकाश डिमरी, बीरेन्द्र लडोला, इन्द्र सिंह नेगी, बलबीर लडोला, संजय डिमरी, प्रभुकान्त डिमरी आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!