देवी भागवत कथा में पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं को व्यापार संघ लोल्टी -तुंगेश्वर ने लगाया विशेष भंडारा

Spread the love

चमोली / थराली

जनपद चमोली के थराली ब्लॉक मे देवी भागवत कथा में पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं को व्यापार संघ लोल्टी -तुंगेश्वर ने लगाया विशेष भंडारा थराली ग्राम पंचायत देवराड़ा के सिद्ध पीठ मां भगवती के मंदिर में चल रहीं देवी भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना हो रहा है आज कथा वाचक व्यास पारेसर देवराड़ी ने कहा सच्चे मन से प्रभु का स्मरण करने से मानव का कल्याण अवश्य होता है।

उन्होंने सभी मानवो में सद्भाव बनाने की बात कहीं इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के द्वारा भंडारों का भी आयोजन किया गया जिसमें व्यापार संघ लोल्टी तुंगेश्वर के व्यापारियों ने कथा का श्रवण करने पहुंच रहे सभी यात्रियों को व्यापार संघ की ओर से एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जलपान तथा मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई है इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया व्यापारियों के सहयोग से सभी श्रद्धालुओ को चाय पानी तथा नाश्ते की व्यवस्था की गई जिसमें लोल्टी तुंगेश्वर के सभी व्यापारियों का सहयोग मिला रहा है इस अवसर पर महामंत्री दिलवर गुसाईं, सुजान सिंह बिष्ट, सुशांत सोनी, मंगल सिंह बिष्ट, किशोर पंत, अब्बल सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह गुसाई आदि का विशेष सहयोग रहा।

बताते चलें आज कथा का नवा दिन चल रहा है कल समापन पर विशेष पूजा अर्चना तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल ने सभी श्रद्धालुओ को विशेष धन्यवाद दिया और कल समापन के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है ।


Spread the love
error: Content is protected !!