राष्ट्रीय मिशन गंगा योजना की तहत नमामि गंगे के गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत गंगा को 4 नवंबर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के उपरांत गंगा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।

Spread the love

चमोली / गोपेश्वर

राष्ट्रीय मिशन गंगा योजना की तहत नमामि गंगे के गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत गंगा को 4 नवंबर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के उपरांत गंगा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसी के उपलक्ष में महाविद्यालय गोपेश्वर में भी गंगा उत्सव मनाते हुई छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता गई इस प्रतियोगिता में सात रंगोली टीम ट बनाई गई इसमें एक लड़कों की की टीम ने ही गंगा उत्सव पर बड़ी जबरदस्त रंगोली तैयार की जो गंगा और पर्यावरण का समन्वय प्रदर्शन कर रहे इसमें इन प्रतियोगिताओं निर्णायक मंडल का गठन भी किया गया।


जिस निर्णायक मंडल में डॉक्टर भावना मेहरा डॉक्टर विधि ध्यानी डॉक्टर पूनम टाकूली डॉक्टर सरिता पवार बंदना लोहानी आदि ने रंगोली निर्मित करने वाली छात्र छात्राओं के ग्रुप का निरीक्षण करने के उपरांत प्रतीक रंगोली के बारे में गहनता से उसकी थी को प्रस्तुत करने के उपरांत ही छात्र छात्राओं कि 7 ग्रुपों मैं से 3 ग्रुप जिन्होंने अच्छा गंगा संबंधी थीम पर रंगोली निर्मित की थी उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान की गई।


इस रंगोली की में पहली बार छात्रों की एक टीम ने भी प्रतिभाग किया रंगोली में प्रथम स्थान गंगा ग्रुप को प्राप्त हुआ जिसमें दीपिका अवंतिका गढ़िया सुरेंद्र भोपाल राम द्वितीय स्थान पर अलकनंदा ग्रुप रहा जिसमें अमीषा प्रीति और कल्पना गिरीश और द्वितीय स्थान पर ही भागीरथी ग्रुप जिसमें प्रियंका नेहा हिमानी शिवानी रही और तृतीय स्थान पर पिंडार ग्रुप ने प्राप्त किया इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर भाल चंद सिंह नेगी ने किया उन्होंने छात्र-छात्राओं को रंगोली की परिणाम के दौरान कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन जागरूकता फैलती है और छात्रों में जो उत्साह इन प्रतियोगिताओं की प्रति रहा है वह वास्तव में गंगा को स्वच्छ बनाने का एक संकल्प है इससे छात्र छात्राएं जीवन में आदि बढ़कर गंगा को निर्मल बनाएं रखेंगी क्योंकि आज का युवा कल का भविष्य है ।

अगर युवा ने संकल्प कर लिया है तो गंगा अति शीघ्र निर्मल और जीवनदायिनी ही रहेगी इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं ने गंगा की प्रति लोगों को जन जागरूक करने का कार्य किया है इस रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण महाविद्यालय की संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर आरके गुप्ता ने किया इन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा की जिस प्रकार छात्र छात्राओं ने गंगा उत्सव थीम पर अद्भुत रंगोलियां तैयार की है वास्तव में नौजवान गंगा की प्रति जागा है और दुनिया को जगा रहा है रंगोली में छात्र छात्राओं ने जैविक वातावरण लेकर पारिस्थितिकी तंत्र तक को और जलीय और स्थानीय हर प्रकार की झील के लिए गंगा को तारणहार बताया है।


इस प्रकार प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं की उत्साह की गंगा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभा ग करने पर भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह नौजवान अवश्य ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सपनों को साकार करेगा और गंगा अति शीघ्र स्वच्छ और निर्मल प्रवाहित होगी और यह धरती का स्वर्ग कहां जाएगा रंगोली कार्यक्रम में डॉ एमके उनियाल डॉ गिरजा प्रसाद रतूड़ी डॉ शिव प्रसाद उनियाल डॉ एसएस रावत शिवलाल डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी व डॉक्टर पी एल साह डॉ मनीष कुकरेती डॉक्टर बीपी पोखरियाल आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!