बदरीनाथ विधानसभा के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंची विजय संकल्प यात्रा।

Spread the love

गोपेश्वर

भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली जनपद चमोली में पहुँचने पर भाजपाइयों में गर्मजोशी से स्वागत किया। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली गढ़वाल मंडल के जनपद पौड़ी जनपद रुद्रप्रयाग होते हुए जनपद चमोली के मंडल घाटी में प्रवेश किया मंडल गाँव में भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं एवं युवाओं ने पुष्प वर्षा कर स्थानीय वाद्य यंत्रों से विजय संकल्प रैली का स्वागत किया। तत्पश्चात् यह रैली अनेकों गावों से होकर गोपेश्वर बस स्टैंड पर पहुँची। बस स्टैंड गोपेश्वर में भारी संख्या में भोटिया जनजाति की महिलाओं ने अपने पारंपरिक परिधानों में पौणा नृत्य कर पुष्प वर्षा कर विजय संकल्प रैली का स्वागत किया। विजय संकल्प यात्रा जनसभा में तब्दील हो गई। गोपेश्वर बस स्टैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखण्ड युवा प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक पहुँचाना है यह प्रदेश विकास में अग्रणीय भूमिका में रहे सार्थक पहल केंद्र सरकार राज्य सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में हमारे आस्था के चार धाम स्थित है यहां के वीर सपूत सेना में भर्ती होकर देश का मान बढ़ाते हैं अपना बलिदान देते हैं इसलिए पांचवा धाम सैन्यधाम की स्थापना भी इसी प्रदेश में की जा रही है। दूसरी ओर यहां की प्राकृतिक सुंदरता पूरे देश और दुनिया में प्रसिद्ध है इसीलिए पूरी देश दुनिया के लोग तीर्थाटन करने अथवा पर्यटन करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड में आते हैं हम मजबूत इरादे से कह सकते हैं कि जिस प्रकार से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनेकों बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कर इस प्रदेश को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है वही भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और विकास से युक्त युवा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्ठा और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ा रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं का बखान किया उन्होंने कहा कि देश सशक्त हो इसके लिए हमें प्रखर राष्ट्रवादी बनना होगा। उन्होंने कहा कि मेरा उत्तराखंड से आत्मीय लगाव है और इसके चौमुखी विकास के लिए में उत्तराखंड की जनता से उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए आव्हान करता हूं कि 2022 विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां का जनमानस यहां की मातृशक्ति यहां की युवा शक्ति और सभी देशभक्त पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवार बुद्धिजीवी वर्ग अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को देंगे ऐसा मेरा विश्वास है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश की लोकप्रिय सरकार ने सभी योजनाओं का निर्माण समावेशी भाव से किया है हमारी सरकार ने मातृशक्ति के लिए अनेकों प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई है तो वहीं युवाओं के लिए भी स्वरोजगार के लिए ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई है कि इन से जुड़कर युवा रोजगार लेने वाला ही नहीं बल्कि रोजगार देने वाला भी बन रहा हैं।

 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार कोबिट कल में देश एवं प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है सब को मुफ्त वैक्सीन एवं गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है यह हम सब के लिए गर्व की बात है वही बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार का चौमुखी विकास हमारी राज्य सरकार कर रही है न भूतो न भविष्यति। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने सभी से आग्रह पूर्वक निवेदन किया के पुनः 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर जिला प्रभारी विजय कपरुवाण प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट विजय संकल्प यात्रा के जिला संयोजक सतीश लखेड़ा सह संयोजक हरक सिंह नेगी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्तवाल जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल चंद्रकला तिवारी कला पाठक नंदी राणा रोहिणी रावत विजया रावत रमेश भंडवाल लक्ष्मी प्रसाद पंत वत्सला सती जितेंद्र सती वीरेंद्र पाल भंडारी धूम सिंह नेगी पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत दीपक भट्ट कैप्टन दर्शन सिंह कैप्टन हरि सिंह भगवती प्रसाद नंबूरी ऋषि प्रसाद सती माधव प्रसाद सेमवाल अधिवक्ताओं ने अपनी बात रखी कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नवल भट्ट ने किया।


Spread the love
error: Content is protected !!