“नदी उत्सव” में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया प्रभावित नदियां संस्कृति और सभ्यता की जीवन प्रवाहिणी — पुष्पा पासवान

Spread the love

‎”नदी उत्सव” में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया प्रभावित
नदियां संस्कृति और सभ्यता की जीवन प्रवाहिणी — पुष्पा पासवान
चमोली /
नदी उत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार कक्ष में नदी उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नदी उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा नदियां सभ्यता , संस्कृति और जीवन की प्रवाहिणी है ।

इस अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा गंगा स्वच्छता विषय पर आधारित नृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया ।कवियों ने अपनी रचनाओं से गंगा स्वच्छता पर सबका आह्वान्न किया । इस अवसर पर नमामि गंगे के डीपीओ देवेंद्र सिंह ने नदी उत्सव की प्रासंगिकता पर जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र के अरविन्द राणा ने कहा गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है ।


Spread the love
error: Content is protected !!