राडखी गांव की जनता ने नगर पालिका कर्णप्रयाग से अलग करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा है।

Spread the love

चमोली / सिमली

राडखी गांव की जनता ने नगर पालिका कर्णप्रयाग से अलग करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा है।

 

जिलाधिकारी चमोली को भेजे गये ज्ञापन मे राडखी गाव की जनता पूनम देवी इन्दू देवी प्रियंका देवी मुकेश चन्द्र कल्पेश्वरी देवी राकेश चन्द्र ममता बिरेन्द्र सिह संजय कोहली गिरधारी लाल चंदू लाल प्रकाश लाल स्मिता देवी महेश्वरी देवी आदि ने बताया कि ग्राम राडखी गांव को नगर पालिका कर्णप्रयाग मे 2019 मे समलित किया गया था ।तब से लेकर आज तक नगरपालिका द्ववारा कोई विकाश कार्य नहि किया गया है।ग्रामीणो के सम्मुख सबसे बडि समस्या रोजगार की है।ग्राम पंचायत मे रोजगार रोजगार गारंटी कृषि भूमि सुधार खेती महिला समूहो के माध्यम से रोजगार करते थे लेकिन नगरपालिका मे ये सब नहि हो रहा है।

नगर पालिका कर्णप्रयाग की अध्यक्षा  दंमयती रतूडि ने कहा नगरपालिका कर्णप्रयाग के अन्तर्गत राडखी गांव मे पैदल मार्ग सी सी मार्ग मंदिर सौन्दर्य करण पुलिया निर्माण गाड गधेरे मे चैक डैमो सुरक्षा दीवारो का निर्माण आदि विकास कार्य किये गये है ।


Spread the love
error: Content is protected !!