जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।

Spread the love

चमोली

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।

जिसमें जिले के नागरिकों का आधार अपडेट करने एवं 0-5 आयुवर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए गए।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। आधार का अद्यतन होना आवश्यक है। आधार अपडेट कराने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जिले विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यदि आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक समय हो गया है तो जरूरी दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से आधार अपडेट जरूरी कराए। जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि संस्थानों को निर्देशित किया कि उपलब्ध सभी आधार मशीन को क्रियाशील रखें।

यूआईडीएआई से समन्वय करते हुए मशीनों की तकनीकी समस्या को तत्काल दूर करें। सभी एसडीएम तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले बहुउदेशीय शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न मेलों में आधार शिविर लगाना सुनिश्चित करें। विभागीय कार्यालयों के माध्यम से इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर शिव उनियाल, सहायक प्रबंधक सुभम त्यागी व नवीन कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य, विभागीय अधिकारी व तहसीलों से सभी एसडीएम वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!