गरुड़।
लोहारी में लगे डामर प्लांट से क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है।
जिससे लोग काफी परेशान हैं। प्रदूषण फैलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने प्लांट को किसी अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग की है। धैना-लखनी मोटरमार्ग पर लोहारी के पास डामर का प्लांट लगा हुआ है। नियमों का पालन न करने पर कुछ समय पूर्व यह प्लांट सीज कर दिया गया था। अब फिर से प्लांट चालू हो गया है। प्लांट से उठ रहे धुवें के गुब्बार से चारों और प्रदूषण फैल रहा है। कभी-कभार धुंवा इतना बढ़ जा रहा है कि आगे दिखाई नहीं दे रहा है। धुवें से आसपास की आबोहवा खराब हो रही है। धुवें में सांस लेना मुश्किल हो रहा है।खासतौर पर गांव के बुजुर्ग धुवें से परेशान हैं। लोगों का अपने ही घरों में रहना मुश्किल हो गया है। लोहारी, दुदीला, भेटा, सेणु आदि गांव के लोग विषैले धुवें से आजिज आ चुके हैं। ग्रामीणों ने डामर प्लांट को किसी निर्जन स्थान में शिफ्ट करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।