अपर मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन ने  सचिवालय में कोविड राहत पैकेज के तहत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अविलम्ब पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

Spread the love

देहरादून/ उत्तराखंड

अपर मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन ने  सचिवालय में कोविड राहत पैकेज के तहत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अविलम्ब पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। पर्यटन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पर्यटन व्यवसाय की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित कुल 20810 लाभार्थियों को ₹13.39 करोड़ तथा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली एवं दीन दयाल होम स्टे योजना के अन्तर्गत 590 लाभार्थियों को ब्याज की प्रतिपूर्ति के रूप में ₹1.33 करोड़ अवमुक्त किए गए हैं। परिवहन विभाग के अन्तर्गत कुल 32486 सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालक, क्लीनर को आर्थिक सहायता के रूप में ₹6.68 करोड़, संस्कृति विभाग के 1030 सांस्कृतिक दलों को ₹21 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

 

शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत नौकुचियाताल भीमताल, सातताल आदि में पंजीकृत 420 वोट संचालकों को ₹42 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 2318 लाभार्थियों का ₹2.79 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। समीक्षा के दौरान ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बताया गया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 217526 स्वयं सहायता समूहों को ब्याज प्रतिपूर्ति के रूप में ₹20.58 करोड़, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 65186 सीएलएफ को एक मुस्त अनुदान के रूप में ₹7.95 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। 459 ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारियों को ₹10 हजार की प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹45.90 करोड़ एवं 33297 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों, मिनी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं को एक हजार प्रति कार्मिक की दर से ₹3.33 करोड़ की की धनराशि अवमुक्त की गई है। 33297 आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं मिनी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं को दो हजार प्रति कार्मिक की दर से ₹6.66 करोड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत 12529 आशा वर्कर आदि को दो हजार प्रतिमाह की दर से 5 माह का ₹12.53 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है।

 

रक्षा बंधन पर 11983 आशा कार्यकर्तियों को एक हजार की दर से ₹1.20 करोड़, युवा कल्याण विभाग के 1087 युवक मंगल दल, महिला मंगल दलों को 6 माह की आर्थिक सहायता के रूप में ₹1.55 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। राजस्व विभाग के अधीन 1347 पटवारी लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार को दस हजार की एक मुस्त प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹1.34 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!