वादा किया तो निभाओ भी सरकार!
आशा कार्यकत्रियों और फैसिलिटेटर ने कहा !प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिली ।
आंदोलन व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी ।
गोपेश्वर/ चमोली
आशा फैसिलिटेटर का प्रोत्साहन राशि व मानदेय का शासनादेश जारी होने के बावजूद भी अभी तक धन राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज आशा कार्य कर्त्रियों और फैसिलेटर ने जिलाधिकरी हिमांशु खुरान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । कहा कि प्रोत्साहन राशि का यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया । तो आशा, फैसिलेटेर उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगी।
गुरूवार को आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन के जिलाध्यक्ष किरन बिष्ट ने जिलाधिकारी को सौपे हुए ज्ञापन में कहा प्रोत्साहन राशि व मानदेय, कोरोना काल वाली राशि का शासनादेश जारी होने के बावजूद भी अभी हमारे खातों में कोई भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। आशा फैसिलटर ने प्रत्येक महीने में 30 दिन की स्थाई ड्यूटी की भी मांग पूरी करने के लिये सरकार से अनुरोध किया है । इस मौके पर अध्यक्ष किरन बिष्ट, मोनिका रौतेला, देवेश्वरी, गीता गौड, कुसुम नेगी, पूनम आदि मौजूद थे।