आखिर इन बदहाल ग्लास हाउस का जिम्मेदार कौन?

Spread the love

आखिर इन बदहाल ग्लास हाउस का जिम्मेदार कौन?

सोनू उनियाल/ चमोली/ जोशीमठ।

शीतकालीन पर्यटन केंद्र औली में नन्दा देवी स्की स्लोप के किनारे पर्यटकों के लिए बने लाखों रुपए की लागत के व्यू प्वाइंट ग्लास हाऊस बदहाल स्थिति मे है। ग्लास हाउस के अंदर लकड़ी सड़ काट टूट चुकी है। तथा ग्लास हाउस का दरवाजा टूटा हुआ है।

इंटरनेशनल नन्दादेवी स्की स्लोप औली पर बने इन व्यू प्वॉइंट के ग्लास और बैंचों पर शरारती तत्वों द्वाराव कई ग्लास हाऊस के ग्लास कांच ओर दरवाजे बैंच क्षतिग्रस्त, किये गए है। आठ नंबर टावर के नीचे बने व्यू प्वाइंट ग्लास हाऊस मे शरारती तत्वो दरवाजा तोड़ कर अंदर शराब का अड्डा बना रखा है। उचित रखरखाव और निगरानी के इन व्यू प्वाइंट तथा ,पर्यटकों के लिए बने इन ग्लास हाउसों की दुर्दशा का आखिर जिम्मेदार कौन है। वर्ष 2010 के सैफ विंटर गेम्स के दौरान करोड़ों की लागत से औली की ढलानों पर बने इन ग्लास हाऊसों की देखभाल आखिर कौन करेगा ये संबंधित विभाग या पर्यटन विभाग बखूबी जानता है।लेकिन औली में बनी इन सरकारी संपत्ति का यू बदहाल होना कहीं न कहीं सम्बन्धित विभाग की गेर जिम्मेदारी जरूर दिखती है। बहरहाल पर्यटक इन बदहाल और गन्दे ग्लास हाऊस के अंदर जाने से परहेज़ कर रहे है।


Spread the love
error: Content is protected !!