*केदारनाथ धाम पश्चात बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गजकेदारनाथ रिनिकी भुयान शर्मा एवं परिजन।*

Spread the love

 

केदारनाथ धाम पश्चात बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गजकेदारनाथ रिनिकी भुयान शर्मा एवं परिजन।

 

बदरीनाथ धाम

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम मे शामिल होकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की धर्मपत्नी एवं पूर्वोत्तर भारत की मीडिया दिग्गज एवं प्रसिद्ध व्यवसायी रिनिकी भुयान शर्मा आज बुद्धवार पूर्वाह्न श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची।

हैलीपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। बदरीनाथ मंदिर म दर्शन के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष‌ अजेंद्र अजय ने अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की।

अतिथियों ने  बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं तथा प्रबंधन की प्रशंसा की।कहा कि सौभाग्य है कि उन्हें  केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मलित होने तथा भगवान बदरीविशाल तथा केदारनाथ दर्शन का पुण्य प्राप्त हुआ है।

बदरीनाथ दर्शन के पश्चात अतिथिगण हैलीकाप्टर से वापस रवाना हुए।

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!