आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने मिठाई बांट कर जताई खुशी, सीएम का जताया आभार
गोपेश्वर/ चमोली
चमोली जिले में मानदेय वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में मिठाई बांट कर खुशी व्यक्त की। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजकर मानदेय वृद्धि को लेकर की गई कार्रवाई के लिये आभार जताया।
संगठन के दशोली ब्लॉक अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि सरकार की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का मानदेय बढाकर उनके मनोबल को बढाने का कार्य किया गया है। ऐसे में कार्यकर्तियां भविष्य में पूरे मनोयोग से कार्य करेंगी। इस मौके पर रजनी, अनीता, कस्तूरा और अंजू आदि मौजूद थे।