औली रोड पर डामरीकरण का कार्य शुरू

Spread the love

औली रोड पर डामरीकरण का कार्य शुरू

जोशीमठ/ चमोली

जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर सीमा सड़क संगठन द्वारा गड्ढे भरने तथा डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो एक माह के भीतर सड़क पर पूरा डामरीकरण हो जाएगा।
दरअसल जोशीमठ औली मोटर मार्ग पहले लोक निर्माण विभाग के पास थी। लेकिन मोटर मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुये शासन द्वारा इस मोटर मार्ग को सीमा सड़क संगठन को हस्तांतरित किया गया। जिसके बाद अब सीमा सड़क संगठन द्वारा जोशीमठ औली मोटर मार्ग को अब दूरस्थ करने की चुनौती होगी। दिसम्बर माह से औली मे बर्फबारी शुरू हो जाती है। जिससे वाहन सड़क पर ही फंस जाते है। जिससे वाहनो से औली जाने वाले पर्यटकों तथा स्थानीय लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर मनीष कपिल का कहना है कि जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर कार्य शुरू हो गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक माह के भीतर पूरी सड़क पर डामरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।

बॉक्स समाचार

जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शरू कर दिया गया है। अगर मौसम ने साथ दिया तो एक माह मैं मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
कर्नल मनीष कपिल
कमांडर सीमा सड़क संगठन


Spread the love
error: Content is protected !!