पुलिस अधीक्षक चमोली ने सभी थाना /चौकी प्रभारियों की गोष्ठी लेकर की मासिक अपराध समीक्षा।

Spread the love

पुलिस अधीक्षक चमोली ने सभी थाना /चौकी प्रभारियों की गोष्ठी लेकर की मासिक अपराध समीक्षा।

चमोली / गोपेश्वर

आज दिनांक 07/11/2022 को *जनपद चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक  प्रमेन्द्र डोबाल* द्वारा
समस्त पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन लिया गया। सर्वप्रथम जनपद की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र थाना/चौकियों और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

तत्पश्चात सभी उपस्थित पुलिस कार्मिकों से परिचय प्राप्त किया गया।
मासिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई परंतु किसी भी कार्मिक द्वारा अपने किसी भी प्रकार की कोई समस्या होनी नहीं बताई गई। इस अवसर पर जनपद के पुलिस लाइन, अग्निशमन इकाई, अभिसूचना, पुलिस कार्यालय, दूरसंचार तथा सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना एवं इकाई इत्यादि के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी पूछी गई।

निर्देशित किया गया कि हम यहां पर इसलिए एकत्रित हुए हैं कि किसी भी कार्मिक की किसी भी प्रकार की समस्या हो उसे बेझिझक बताएं।

सम्मेलन के उपरांत अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
सभी थाना प्रभारियों से उनके थाने के *अपराध एवं भौगोलिक जानकारियों के बारे में जानकारी* दी गई तथा सभी प्रभारियों को अच्छा आउटपुट दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशित किया गया कि निकट भविष्य में उनके द्वारा सभी थानों व शाखाओं के निरीक्षण किये जाएंगे।


सभी को निर्देशित किया गया कि *थाने पर आने वाले फरियादियों की बात को सुनें* तथा उनकी समस्याओं का यथासंभव निराकरण करें, जिन प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किए जाने की आवश्यकता हो, तत्काल अभियोग पंजीकृत करें।

बढ़ते नशे की रोकथाम हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा इसके बावजूद भी यदि किसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे से संबंधित शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय की जाएगी।

पुलिस अधिकारी गण अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के अवकाश मौजूदा पुलिस फोर्स के अनुसार करेंगे जिसमें पुलिस कार्मिकों अवकाश हेतु अनावश्यक परेशान होना ना पड़े।

पुलिस कर्मी अपनी *ड्यूटियों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासन व सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी पहनने* की हिदायत दी गई।
यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि हर पुलिस कर्मी द्वारा *जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व मित्रतापूर्ण व्यवहार किया जाए।

राजस्व क्षेत्र से स्थानांतरित हुयी विवेचनाओं तथा थाना स्तर पर कायम मुकदमों की *विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार* पर निस्तारित किया जाए। सीमांत होने के कारण जनपद अतिसंवेदनशील है थाना क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कतापूर्ण निगरानी की जाये। मानव तस्करी न हो इसलिए सतर्कता के साथ कार्य करने व अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक / कड़ाई से कर्तव्यों को निर्वहन किए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद कुमार शाह,पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी,निरीक्षक अभिसूचना,निरीक्षक दूरसंचार , समस्त थाना प्रभारी व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!