कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान, की गयी चालानी कार्यवाही ।
चमोली
क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के निर्देशन में कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाकर किरायेदारों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है ।
जिस क्रम में आज दिनांक 05-11-2022 को बाहरी व्यक्ति जो कि कर्णप्रयाग में रहते हैं उनका सत्यापन किया गया और सत्यापन न करवाने पर 04 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 10,000-10,000 का चालान किया गया। लोगों के घर-घर जाकर उन्हें सत्यापन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा भवन स्वामियों को बताया गया कि यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति आपके मकान में किराये में रहता है ।
उसका सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर अवश्य करवा लें आगे भी इसी तरह से निरंतर सत्यापन की कार्यवाही जारी रहेगी और जिनके द्वारा सत्यापन नहीं करवाया गया है उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन सत्यापन के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।