23 से 25 नवंबर तक होगा बीसी दरबान सिंह शौर्य महोत्सव।
सुभाष पिमोली/ चमोली/ थराली।
आगामी 23 से 25 नवंबर तक नारायणबगड़ विकासखंड के कफारतीर खैतोलीखाल में आयोजित होने वाली वीं दर्वान सिंह नेगी शौर्य महोत्सव की तैयारियां को लेकर कल (आज) तहसील कार्यालय थराली में एक बैठक का आयोजन किया गया हैं। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने जारी एक पत्र में कहा गया हैं कि वीसी दर्वान सिंह नेगी शौर्य महोत्सव 2022 की की तैयारियां को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।जिस पर प्रशासन एवं अधिकारियों के बीच 11 नवंबर को तहसील कार्यालय थराली में एक बैठक प्रात: 11 बजें आयोजित होगी।
इस बैठक में टेंट,स्टाल, साउंड, मैमंटो,बैज,शाल सहित स्वागत की व्यवस्थाओं के साथ ही पोस्ट,बैनर, आमंत्रण पत्रो , फोटो, वीडियोग्राफी, भोजन, जलपान की व्यवस्था को अंतिम रूप देने पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों को बैठक में आमंत्रित किया गया हैं।