अधिकारियों की तैनादी की मांग को लेकर , पत्रकार मैदान में

Spread the love

अधिकारियों की तैनादी की मांग को लेकर , पत्रकार मैदान में

सुभाष पिमोली/ चमोली/ थराली

जन प्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण ब्यवहार के चलते गैरसैंण की जन समस्याओं को लेकर पत्रकारों ने 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया। तहसील परिषर में आहूत उपवास को पर्वतीय पत्रकार एसोशिएशन उत्तराखंड, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड, श्रमजीबी पत्रकार संघ थराली, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उत्तराखंड, बार संघ गैरसैंण, राज्य आंदोलनकारी संगठन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने समर्थन दिया है। एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने में पीपीए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की चुप्पी समाज के लिए शुभ नहीं है। पत्रकारों का आंदोलित होना चेतावनी के रूप में देखा जाना चाहिए।

 

गैरसैंण प्रेस के संरक्षक जोध सिंह रावत ने तहसील मुख्यालय स्थित सरकारी विभागों में अधिकारियों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि कथित समर कैपिटल में एसडीएम की नियुक्ति है किंतु अन्य तहसीलों का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के कारण कभी कभार ही नजर आते है, जब कि तहसीलदार की तैनादी तक नहीं है और नायब तहसीलदार के जिम्मे तहसील सौपी गई है, वही ब्लाक में बीडीओ नहीं है, खंड शिक्षा कार्यालय में बीईओ नहीं है व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक नहीं है। तमाम विभाग प्रभारी ब्यवस्था पर धकेले जा रहे हैं। उपवास को समर्थन देने पहुचे नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने नगर की उपेक्षा को अनुचित करार देते हुए क्षेत्रीय विकास से जुडे विभागों में विभागाध्यक्षों की नियुक्ति किए जाने की मांग की। पूर्व राज्यमंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने गैरसैंण पर राजनीति नहीं किये जाने की सलाह देते हुये कहा कि राजनीति को फुटबॉल बना दिया है गैरसैंण की उपेक्षा सभी राजनीतिक दलों को निश्चित रूप से भारी पड़ेगा । गैरसैंण प्रेस के अध्यक्ष डॉ अवतार सिंह नेगी ने नायब तहसीलदार बल्लू लाल के माध्यम के मुख्यमंत्री को ज्ञापित मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि एक माह के भीतर मांगो पर कार्यवाही नहीं किये जाने की दशा में राज्य आन्दोलनकारियों, महिला व युवक संगठनों, ब्यापारियों व आम जन को साथ लेकर ब्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष थराली राकेश सती, गैरसैंण प्रेस संरक्षक महेश जुयाल, पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के थराली अध्यक्ष केशर सिंह नेगी,महामंत्री पुष्कर रावत, कोषाध्यक्ष गौरव साह आदि उपस्थित रहे। धरना स्थल पर समर्थन देने वालों में बार संघ के एन एन देवली, नवल किशोर, पीएस नेगी, नवीन प्रकाश, सुरेंद्र नेगी, दीवान राम, भरत पालीवाल, कुंदन नेगी, बीरेंद्र आर्य, संजय कुमार, सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह, मोहन कोटिया, राम सिंह, सुरेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, महेश सिंह, पान सिंह आदि शामिल रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!