चमोली / बदरीनाथ धाम
भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल बद्रीनाथ पहुँच कर बद्री विशाल के दर्शन किये
बदरीनाथ। सुप्रसिद्घ भजन गायिका अनुराधा पौडवाल यमुनोत्री धाम के दर्शनों के बाद बृहस्पतिवार को बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंची। उन्होंने भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित किए। बदरीनाथ आरती, बदरीनाथ सुप्रभावम, विष्णु सहस्रनाम सहित विभिन्न आरती का गायन करने वाली प्रसिद्घ गायिका अनुराधा पौडवाल का बदरीनाथ धाम से पुराना नाता है।
बृहस्पतिवार को धाम में पहुंचने के बाद उन्होंने धाम की विभिन्न पूजाओं में प्रतिभाग किया। वे दिनभर धाम में ही रहीं और शुक्रवार को बदरीनाथ की अभिषेक पूजा में शामिल होने के बाद लौटेंगी