डुग्रीं गाँव मे भूस्खलन से 19 अक्टूबर को दो युवक लापता ग्रामीणों को आज दोनों व्यक्तियों के शव रेस्क्यू टीम किया। रेस्क्यू।।।

Spread the love

चमोली / नारायणबगड़/डुग्रीं

चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के डूंग्री गांव में 19 अक्तूबर को पहाड़ी के मलबे में दबे 2 ग्रामीणों के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिए हैं।


19 अक्तूबर को आपदा सर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का सुधारीकरण करने गए स्थानीय ग्रामीण भरत सिंह और वीरेंद्र सिंह पहाड़ी से आये मलबे दबकर लापता हो गए थे। जिसके बाद से यँहा एसडीआरएफ की टीम की ओर से दोनों लापता ग्रामीणों की खोजबीन की जा रही थी।

खोजबीन के दौरान वीरवार को टीम ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। इससे पूर्व 22 अक्तूबर को सीएम पुष्कर धामी ने गाँव पहुंचकर लापता ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया था। वंही अधिकारियों को दोनों लापता लोगों को जल्द खोजने के निर्देश दिए थे।


Spread the love
error: Content is protected !!