*आराध्य देव रावल के मंदिर में बमोथ गांववासियों के सामुहिक हर्याल्का पूजन में लखेड़ा परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ।*

Spread the love

गौचर / चमोली।

ललिता प्रसाद लखेड़ा
आराध्य देव रावल के मंदिर में बमोथ गांववासियों के सामुहिक हर्याल्का पूजन में लखेड़ा परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ।


पोखरी विकासखंड की ग्राम सभा बमोथ में आराध्य देव भूम्याल रावल देवता मंदिर में ग्रामीणों के सामुहिक हर्याल्का पूजन में पंडित प्रदीप लखेड़ा व मुकेश लखेड़ा परिवार के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसे प्रसाद के रूप में मंदिर में मौजूद सभी भक्तजनों ने प्राप्त किया।


वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार नई फसल के तैयार होने पर मंगलवार को गांव के आराध्य देव रावल देवता मंदिर में ग्रामवासियों द्वारा हर्याल्का पूजन किया गया। इससे पूर्व प्रातः आराध्य लाटू देवता मंदिर में जाकर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की। तथा गांव की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

भूम्याल रावल देवता मंदिर में आयोजित हर्याल्का पूजन में पंडित प्रदीप लखेड़ा द्वारा रावल व लाटू देवता मंदिर में रावल व लाटू के पाश्र्व सूरज रावत और अनूप नेगी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, डा . अजीत लखेड़ा व भारी संख्या में मौजूद मातृशक्ति तथा युवाओं की मौजूदगी में विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। उपस्थित ग्रामीणों ने पूजा में भाग लेते हुऐ मनौतियां मांगी गई।


इस अवसर पर बृजमोहन भट्ट, चक्रधर चमोला, सुधीर नेगी, मनमोहन भट्ट, जितेन्द्र मल्ल, लक्ष्मी प्रसाद पंत, नरेन्द्र भंडारी, जगमोहन भट्ट, राकेश मल्ल, हरि सिंह जग्गी, पवन लखेड़ा, अजीत लखेड़ा, सूरज रावत, अनूप नेगी, सुशील पन्त, महेश नेगी, कैलाश पुरोहित, विवेक ठाकुर, विनोद पुरोहित, धन सिंह ठाकुर, बाजीगर संन्तोष आर्य व गोविंद लाल, महिला कीर्तन मंडली आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!