*चमोली में बनेगा मानव संसाधन विकास बैंक : सारस्वत*

Spread the love

गौचर / चमोली।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

*चमोली में बनेगा मानव संसाधन विकास बैंक : सारस्वत*

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में प्राचार्य आकाश सारस्वत की अध्यक्षता में संस्थान की वार्षिक कार्ययोजना 2024- 25 एवं मिशन कोशिश के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई l
बैठक में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गतिविधियों तथा शिक्षा की गुणवत्ता के उन्नयन हेतु विभिन्न नवचारी बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा हुई l प्राचार्य श्री सारस्वत ने कहा कि जनपद में ऊर्जावान, नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का एक मानव संसाधन विकास बैंक बनाया जाएगा l इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर के सभी विषयों के नवाचारी , ऊर्जावान एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा l

इस मानव संसाधन विकास बैंक के माध्यम से जनपद में गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देने एवं नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहयोग लिया जाएगा l इस समूह की बैठक समय-समय पर अवकाश के दिनों में जनपद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी l

 

इस बैठक में प्राचार्य सारस्वत डायट चमोली ने यह भी निर्देश दिए कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जनपद के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों का एकदिवसीय आनंदम रिप्रेशर कोर्स आयोजित किया जाएगा l मिशन कोशिश की कार्य योजना पर भी चर्चा परिचर्चा हुई l

उन्होंने कहा कि विषयगत प्रशिक्षण को छोड़कर समस्त प्रशिक्षणों में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षकों का अनुपात 70 : 30 होगा l
बैठक का संचालन प्रबंधन एवं नियोजन विभाग के विभागाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह कठैत एवं योगेंद्र सिंह बर्तवाल ने किया , इस बैठक में डायट के वरिष्ठतम संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्तवाल के अलावा संकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, रविंद्र सिंह बर्तवाल, गोपाल प्रसाद कपरुवाण, सुबोध कुमार डिमरी , दिगपाल सिंह रावत, बचन लाल जितेला , नीतू सूद , सुमन भट्ट, मृणाल जोशी तथा अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के जिला प्रमुख जगमोहन चोपता , नीलम कुंवर तथा ब्लू आर्ब से निशांत वशिष्ठ ने प्रतिभाग किया l


Spread the love
error: Content is protected !!