चमोली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.50 लाख कीमत की 01.02 किलोग्राम अवैध चरस के एक गिरफ्तार

Spread the love

चमोली

अवैध चरस के विरूद्ध चमोली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.50 लाख कीमत की 01.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एसओजी/थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक चमोली  श्वेता चौबे  द्वारा पदभार ग्रहण कर ही जनपद चमोली को नशा मुक्त बनाना अपनी प्राथमिकता बताया गया था एवम उक्त सम्बन्ध में अधीनस्थों को अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में दिनांक 24.12.2021 को *क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में एवम प्रभारी एसओजी/एडीटीएफ निरीक्षक  मनोज नेगी के नेतृत्व में एसओजी चमोली एवं थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते चौकी मेहलचौरी, थाना गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत गश्त एवं वाहन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त केशर सिंह पुत्र लच्छम सिंह, निवासी ग्राम-वजियाणी, पो0-रोहिडा ब्लाक गैरसैंण, जिला चमोली, उम्र-65 वर्ष को 01.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैंण पर मु0अ0सं0- 34/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त केशर सिंह के विरूद्ध थाना गैरसैंण पर आबकारी अधि0 से सम्बन्धित 03 मुकदमें पहले भी दर्ज हैं।

बरामद माल की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये आंकी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जा रही है।

 


Spread the love
error: Content is protected !!