मत्स्य पालन विभाग चमोली के द्वारा एक दिवसीय रेनबो ट्राउट मछली।

Spread the love

चमोली

रेनबो ट्राउट मछली उत्पादन पर उर्गम घाटी में प्रशिक्षण आयोजित किया गया मत्स्य पालन विभाग चमोली के द्वारा एक दिवसीय रेनबो ट्राउट मछली के उत्पादन के संबंध में उर्गम घाटी के मछली उत्पादकों को प्रशिक्षण दिया गया शीतकाल मत्स्य अनुसंधान केंद्र भीमताल के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ठंडे पानी में होने वाली मछली का कैसे उत्पादन

 

बढ़ाए इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई सहायक मत्स्य पालन चमोली के निदेशक डॉक्टर जगदंबा प्रसाद ने वैज्ञानिक रूप सेउत्पादन करने पर जोर दिया गया उन्होंने कहा कि अनुसंधान की अनुसार जो भी वैज्ञानिक विधि बताई गई है उसी के अनुसार अनुसार कृषकों को उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए 11 कृषकों ट्राउट उत्पादन ठंडे पानी में उत्पादन होने वाली मछली के बारे में जानकारी दी गई घाटी में 1 दर्जन से अधिक काश्तकारों को विभिन्न आयामों पर जानकारी दी गई वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुरेश चंद्र ने कहा कि किसानों को छोटी-छोटी जानकारी रखनी चाहिए ।

जिससे कि उनके उत्पादन में निरंतर बढ़ोतरी हो और उन्हें लाभ प्राप्त हो सके विस्तार पूर्वक मत्स्य पालकों को जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि पिछले डेट वर्षों में 700 किलोग्राम ट्राउट मछली का उत्पादन घाटी में किया गयाl घाटी में बलवंत दर्शन महेश रणजीत धर्मपाल कुलदीप शिवलाल कल्पेवरी देवी नारायण प्रकाश आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी


Spread the love
error: Content is protected !!