चमोली
नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
नूतन वर्ष के उपलक्ष्य व कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा सभी को निर्देशित किया गया था कि सभी नव वर्ष के प्रथम रविवार को अपने थाना,चौकी,कार्यालयों व आवासीय परिसरों में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाएंगे ।
इसी क्रम में सभी पुलिस कर्मियों द्वारा थाना ,पुलिस लाईन,पुलिस कार्यालय एवं आवासीय परिसर में सफाई अभियान चलाकर सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई कर कार्यालयों को सैनीटाइज किया गया व आवासीय परिसरों में रह रहे पुलिस परिवार जनों को अपने आस पास साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने हेतु संदेश दिया।