गौचर / चमोली।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*डायट गौचर के प्राचार्य सारस्वत ने किया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ के राष्ट्रीय खेलों में विजेता रहे बच्चों को सम्मानित*
राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल विजेता महक कवाण के साथ मानसी कवाण एवं मुस्कान कवाण को प्रेरणा उत्सव के अवसर पर सम्मानित किया गया। साथ ही राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ की सांस्कृतिक टीम को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोचर की पूरी टीम लखपत सिंह वर्थवाल,प्रवक्ता डाइट गोचर सुबोध कुमार डिमरी, प्रवक्ता डाइट मनोज धपवाल,प्रशासनिक अधिकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के साथ ही उनके उज्ज्वल की कामना की गई। कार्यक्रम में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ की प्राचार्य उर्मिला बहुगुणा, तारा राणा, रेखा राज, प्रीती राना, शोभा परमार, सुमित्रा राणा, प्रीति रावत, दीप माला, दीप्ति, शकुंतला शिवानी, शशि, कविता बबीता एवं गीता उपस्थिति रहे।