प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना के तहत ग्राम सभा बमोथ में 40 परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर का हुआ वितरण
चमोली / गोचर
प्रधानमंत्री उज्वला गैस वितरण के तहत न्याय पंचायत केंद्र मुख्यालय बमोथ में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान प्रकाश रावत द्वारा गैस कनेक्शन विहीन 40 परिवारों को गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा वितरण किया गया। प्रधान पूनम रावत व पूर्व प्रधान प्रकाश रावत के प्रयासों की लाभार्थियों द्वारा सराहना की गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव के 25 परिवारों को प्रधानमंत्री की इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
रविवार को इंडियन गैस सर्विस की ओर से आये प्रवंधक सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित व कर्मचारी अरविन्द डिमरी, राकेश चौधरी ने उज्जवला गैस सिलेंडर व चूल्हा लेकर गांव में आये थे। ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ मिलने से लोगों में बहुत ही खुशी है।