पेय जल योजना का निर्माण कार्य पूरा न होने से जनता को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है ।

Spread the love

चमोली / सिमली

पेय जल योजना का निर्माण कार्य पूरा न होने से जनता को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है ।

जलसंसाधन ने सन् 2016 मे सिमली क्षेत्र के राडखी मजियाडि औद्योगिक क्षेत्र सिमली बाजार पीपलसेरा न्यू मार्केट पेट्रोल पम्प बस्ती बिध्यापीठ सैण न्यू डिम्मर टटासू आदि बस्ती के लोगो को पिण्डर नदि से ट्यूब बैल पेयजल योजना का निर्माण किया गया ।लगभग 60लाख रूपये धनराशि का खर्चा होने के पश्चात भी ट्यूब बैल पेय जल योजना से शुद्ध पेयजल की सप्लाई नहि हो पा रहि है।

क्षेत्रीय जनता मनोज कुमार संदीप डिमरी संजय कुमार शंकरदत्त आदि ने बताया कि पुरानी पेयजल योजना से गंदे और दूषित पानी की आपूर्ति होने पर क्षेत्रीय जनता ने ट्यूब बैल पेय जल पम्पिग योजना की मांग की थी शासन प्रशासन ने जनता की माग पर ट्यूब बैल पम्पिग योजना की स्वीकृति की लेकिन जलसंसाधन विभाग की लापरवाही के कारण सिमली क्षेत्र की जनता को पेयजल की समस्या से जूझना पड रहा है।


जलसंसाधन के अवर अभियंता जे एस बिष्ट और के पी सिह ने बताया सिमली ट्यूब बैल पेय जल पम्पिग योजना का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है पूरी पाइप लाइन बिछाई गयी है ।पानी टंकी एवं टैक का निर्माण कार्य पूरा होने पर पेयजल आपूर्ति सुचारू होगी ।


Spread the love
error: Content is protected !!