*भारत निर्वाचन आयुक्त ने किए बद्री विशाल के दर्शन।*

Spread the love

*भारत निर्वाचन आयुक्त ने किए बद्री विशाल के दर्शन।*

चमोली

*सीमांत जनपद चमोली में निर्वाचन तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से ली जानकारी।*

भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना कर लोकमंगल की कामना की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा.वी षणमुगम भी उनके साथ मौजूद थे। मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मीडिया प्रभारी हरीश गौड एवं अन्य पदाधिकारियों ने चुनाव आयुक्त को अंगवस्त्र, शॉल व तुलसी माला भेंटकर स्वागत किया।


भ्रमण के दौरान चुनाव आयुक्त ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना से जनपद में पंजीकृत मतदाताओं, मतदेय स्थलों और निर्वाचन की तैयारियों के बारे जानकारी ली और पुनर्रीक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने पर जोर दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन की तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, तहसीलदार रवि शाह, राजस्व निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!